देश

शेयर मार्केट की आज गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक लुढ़का

घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 292.95 अंक (0.47 फीसदी) टूटकर 62541 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने 83.50 अंक (0.45 फीसदी) की गिरावट के साथ 18617.50 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 331 अंक (0.53 फीसदी) गिरकर 62503 और निफ्टी 79.65 अंक (0.43 फीसदी) टूटकर 18621 पर ट्रेड कर रहा है. गौरतलब है कि सोमवार को बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था.

सेंसेक्स सोमवार रको 33.90 अंक (0.05 फीसदी)  की गिरावट के साथ 62,834.60 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी ने 4.90 अंक (0.03 फीसदी) गिरकर कारोबार बंद किया था. इससे पिछले हफ्ते कारोबार हफ्ते के आखिरी दिन दोनों सूचकांक तेज गिरावट के साथ बंद हुए थे.

क्या कह रहे हैं जानकार
जिओजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार (VK Vijayakuma) का कहना है कि अभी बाजार में 2 ट्रेंड चल रहे हैं. पहला यह कि यूएस में जॉब डेटा और लेबर मार्केट की स्थिति अच्छी दिख रही है जिससे पता चल रहा है कि वहां की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है. हालांकि, निवेशक इसे चिंता के साथ देख रहे हैं क्योंकि ये आंकड़े फेडरल रिजर्व को और अधिक ब्याज दर बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. दूसरा ट्रेंज घरेलू मोर्चे पर है. भारत में टैक्स कलेक्शन, क्रेडिट ग्रोथ बढ़ी है और साथ ही कच्चे तेल की कीमतें गिर रही हैं जिसे बड़े स्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था को लाभ मिल रहा है. भारत के शेयर बाजार को खुदरा निवेशकों और डीआईआई से सपोर्ट मिलता है और यह आगे भी मिलना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि गिरावट पर खरीदने की रणनीति ने अब तक काम किया है और निवेशक इसी लाइन पर आगे बढ़ सकते हैं.

कौन से स्टॉक्स करा रहे कमाई
आज के कारोबार में निफ्टी पर एसबीआई लाइफ (1.30 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.66), एचडीएफसी लाइफ (0.56), एक्सिस बैंक (0.41) और अडानी एंटरप्राइजेज (0.37) सर्वाधिक लाभ वाले शेयरों में शामिल हैं. दूसरी ओर हिंडाल्को (-1.80), एचसीएल टेक (-1.32), टाटा स्टील (-1.25), ओएनजीसी (-1.04) और इन्फोसिस (0.98) निवेशकों का पैसा डुबाने में सबसे आगे हैं. किसी भी सेक्टर का इंडेक्स फिलहाल हरे निशान में नहीं है. निफ्टी आईटी 1 फीसदी से अधिक टूटा हुआ है. मेटल 0.72 फीसदी, बैंक, 0.23 फीसदी, ऑटो 0.38 फीसदी और एफएमसीडी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.