देश

सोने-चांदी की कीमत में आया उछाल, एक बार फिर 54000 के करीब पहुंचा गोल्ड

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के वायदा भाव और इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट रेट में तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर 3 फरवरी 2023 के लिए सोने का वायदा भाव आज सुबह 9.10 बजे 108 रुपये या 0.20 फीसदी बढ़कर 53868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमत 3 मार्च 2023 के लिए 226 रुपये या 0.35 फीसदी बढ़कर 65640 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का स्पॉट रेट 0.40 डॉलर या 0.02 फीसदी बढ़कर 1771.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. चांदी लगभग फ्लैट बनी हुई है. इसमें 0.05 डॉलर की बहुत मामूली तेजी है और ये 22.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.