देश

शेयर मार्केट में आज भी गिरावट जारी, फ्लैट ओपनिंग के बाद लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है. 7 दिसंबर को सेंसेक्स की शुरुआत 9.56 अंक (0.02 फीसदी) की बेहद मामूली बढ़त के साथ 62635 के स्तर पर हुई. वहीं, निफ्टी ने 1.40 अंक (0.01 फीसदी) उठकर 18644.20 के स्तर पर ट्रेड करना शुरू किया. शुरुआती कारोबार में एनएसई पर करीब 1380 बढ़े, 576 शेयर लुढ़के और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है.

सुबह 9.25 तक सेंसेक्स 56.65 अंक (0.09%) टूटकर 62575 के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी इस समय पर करीब 16 अंकों की गिरावट के साथ 18626 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स कल 208.24 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 62,626.36 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 58.20 अंक यानी 0.31 फीसदी का गोता लगाते हुए 18,642.80 के स्तर पर बंद हुआ था. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार से ही बाजार में गिरावट जारी है. बता दें कि आज आरबीआई की एमपीसी बैठक में रेपो रेट पर लिए गए फैसलों की भी घोषणा होगी.

जानकारों की राय
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है अमेरिकी बाजार में कमजोरी दिखने के कारण घरेलू बाजार एक बार फिर नकारात्मक मोड में आ गया है. उनका कहना है कि अपेक्षा से लंबी मंदी की बातें एक बार फिर उठने लगी हैं और प्रभावशाली लोगों के इस संबंध में बयान से निवेशकों के सेंटीमेंट प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी बाजार में ऐसा कोई सकारात्मक ट्रिगर नहीं दिख रहा है जो इसे और ऊपर लेकर जा सकेगा. हालांकि, वह ये भी कह रहे हैं कि भारतीय बाजार अभी तेजी से नीचे भी नहीं जाएगा.

टॉप गेनर व लूजर
एनएसई पर एलएंडटी (1.13 फीसदी), सिप्ला (0.87), बीपीसीएल (0.68), टाटा कंज्यूमर (0.67) और एशियन पेंट्स (0.65) सर्वाधिक मुनाफे वाले शेयर दिख रहे हैं. वहीं, ओएनजीसी (-1.23), एनटीपीसी (-1.03), कोटक महिंद्रा बैंक (-0.87), विप्रो (-0.85) और टाटा मोटर्स (-0.78) फीसदी की गिरावट के साथ टॉप 5 लूजर हैं.

रेपो रेट पर फैसला
आरबीआई की एमपीसी समिति की बैठक आज खत्म हो जाएगी और रेपो रेट पर फैसलों की घोषणा की जाएगी. जानकारों का मानना है कि आरबीआई आज ब्याज दरों में उतनी बढ़ोतरी नहीं करेगा जितनी पिछली कुछ बार से की जा रही है. इसके पीछे महंगाई पर कुछ हद तक लगाम को कारण माना जा रहा है.