देश

कागज के पतले आधार कार्ड का गया जमाना, ऑर्डर करें क्रेडिट कार्ड जैसा दिखने वाला PVC Aadhar Card, जानें प्रोसेस

Aadhaar PVC Card को ऑर्डर करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर जाएं. इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और फिर CAPTCHA एंटर करें.

विवरण दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक कर दें. अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप My mobile numberis not registered पर टैप करें. फिर आपके पास होने वाला कोई अल्टरनेट नंबर डालें.

इसी मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और इस तरह से आप एक ही नंबर से पूरे परिवार का पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.OTP दर्ज करके नीचे दिए गए Terms and onditions के बॉक्स पर क्लिक करें.

इस दौरान वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी आधार डिटेल्स सामने आ जाएंगी.

Make payment पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट गेटवे पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा. इसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा.

पेमेंट करने के बाद आपको रसीद मिल जाएगी. आप इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. कार्ड डिलीवरी की डिटेल्स आपको एसएमएस के जरिए भी मिल जाएंगी. 5 कार्य दिवस के अंदर यह आपको मिल जाएगा.