देश

एयरपोर्ट पर भीड़ है तो परेशान न हों! अपनी जेब से निकालें ये कार्ड और फ्री में उठाएं लाउंज का लुत्फ

ऐसे में यात्रियों को एयरपोर्ट पर मौजूद लाउंज सुविधा का लाभ उठाना चाहिए. हालांकि, कुछ लाउंज में एंट्री पर शुल्क लगता है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. ऐसे कई डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स हैं जिस पर आपको फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. आइए देखते हैं कौन से हैं ये कार्ड्स.

Cashback SBI Card- इसका रिन्यूअल चार्ज 999 रुपये है. आपको भारत में हर तिमाही में 1 बार एयरपोर्ट लाउंज का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलेगा.

Flipkart Axis Bank Credit Card- इस कार्ड का एनुअल चार्ज 500 रुपये है. साल में आप 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का फ्री एक्सेस ले सकते हैं.

ACE Credit Card- इसकी एनुअल फीस 999 रुपये है. कार्ड होल्डर को सालाना 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है.

HDFC Bank Millennia Debit Card- इसकी एनुअल फी 500 रुपये है. इस कार्ड के जरिए आप साल में 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.

HDFC Bank Millennia Credit Card- यह 1000 रुपये के रिन्यूअल चार्ज के साथ आता है. इसके जरिए साल में 8 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है. एक तिमाही में अधिकतम 2 बार फ्री लाउंज एक्सेस ले सकते हैं.

ICICI Coral RuPay Credit Card– इसकी एनुअल फी 500 रुपये है. कार्ड होल्डर एक तिमाही में एक बार चुनिंदा डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.