देश

लाखों की विदेशी मुद्रा की कर रहा था तस्‍करी, CISF ने किया गिरफ्तार

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर CISF टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. CISF कर्मियों ने दीपक जेराम दास तेजवानी के रूप में पहचाने गए एक यात्री से करीब 25 लाख रुपए मूल्‍य के अमेरिकी डॉलर और UAE दिरहम बरामद किए. मुद्रा को एक बैग के झूठे तल के अंदर छुपाया गया था. जनसंपर्क अधिकारी ने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दीपक से पूछताछ की जा रही है. उसके बारे में अन्‍य जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं. उन्‍होंने कहा कि दीपक से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने के लिए जब कारण और दस्‍तावेज मांगा गया तो वह इसका कोई जवाब नहीं दे सका. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दीपक के पास से 30,000 अमेरिकी डॉलर और 300 दिरहम बरामद हुए हैं. एयरपोर्ट पर तैनात CISF टीम ने दीपक के बैग की तलाशी के दौरान यह रकम बरामद कर ली. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी दीपक को कस्‍टम विभाग को सौंप दिया गया है.