देश

गिरते बाजार में Nifty कहां बनाएगा ‘सपोर्ट’? हर निवेशक के मन में यही सवाल, एक्सपर्ट्स ने बताया इन लेवल पर मिलेंगे मौके

रिकॉर्ड हाई छूने के बाद भारतीय बाजारों में उच्च स्तर से गिरावट देखने को मिली है. ब्याज दरों को लेकर फेडरल रिजर्व की कमेंटरी से अमेरिका समेत दुनिया के सभी मार्केट में गिरावट देखने को मिली. इस महीने निफ्टी (Nifty50) के 18,887 के शीर्ष स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशकों को लगने लगा था कि यह 19 हजार के जादुई आंकड़े को छू लेगा, लेकिन पिछले सप्ताह हुई मुनाफावसूली से बाजार में लगातार गिरावट हावी रही.

16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में सेंसेक्स (BSE Sensex) 843.86 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,337.81 पर और निफ्टी 50 227.6 अंक या 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,269 पर बंद हुआ था. दिसंबर में अब तक दोनों इंडेक्स में से प्रत्येक में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई है. आज बाजार मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी 18300 के लेवल के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

वीकली एक्सपायरी पर बाजार में आई बड़ी गिरावट
गुरुवार को हुई वीकली एक्सपायरी पर भारी गिरावट के बाद निवेशक नई खरीदारी के लिए इसके सपोर्ट को लेकर परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि सेंसेक्स और निफ्टी कहां सपोर्ट बनाकर तगड़ा उछाल दिखाएंगे. इस पर कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस के कई टेक्निकल एक्सपर्ट्स ने अपनी राय जाहिर की है.

मनीकंट्रोल की खबर के अनुसार, रेलिगेयर ब्रोकिंग में टेक्निकल रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट अजीत मिश्रा ने कहा कि किसी बड़े इवेंट के अभाव में ग्लोबल इंडेक्स विशेष रूप से यूएस मार्केट से मिलने वाले संकेत निवेशकों की नजर में रहेंगे. कमजोर वैश्विक संकेतों के अलावा, बैंकिंग इंडेक्स में लगातार मुनाफावसूली से और गिरावट आ सकती है और निफ्टी जल्द ही 18,000-18,100 का स्तर छू सकता है. वहीं, ऊपर स्तर 18,500-18,750 पर बाजार रेजिस्टेंस फेस करेगा. चूँकि सभी क्षेत्र बड़े पैमाने पर बेंचमार्क के साथ ट्रेड कर रहे हैं, इसलिए प्रतिभागियों को प्रॉफिट वाले सौदों में मुनाफावसूली की योजना बनानी चाहिए और नए ट्रेड के लिए इंतजार करना चाहिए.

Nifty के लिए 18100-18000 अहम सपोर्ट जोन
कोटक सिक्योरिटीज में टेक्निकल रिसर्च के वीपी अमोल अठावले ने कहा कि निफ्टी ने ना सिर्फ 18,400 का अहम सपोर्ट तोड़ा बल्कि इससे नीचे बंद भी हुआ है इसलिए अगला सपोर्ट 18,100-18,000 पर जो इसका 50 डे सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) होगा. दूसरी तरफ, 18,400 इंडेक्स के लिए एक मेजर रेजिस्टेंस हो सकता है. इस लेवल को तोड़ने के बाद इंडेक्स 18,700 तक जा सकता है.