देश

शादियों ने चढ़ाया सोने का भाव! फिर 55 हजार की ओर बढ़ा रेट, चांदी 68 हजार के करीब

अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट और भारतीय वायदा बाजार में आज सोमवार 19 दिसंबर को सोने और चांदी के रेट (Gold Silver Price) हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव आज (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.26 फीसदी चढ़ा है. वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) कल के बंद भाव से 0.48 फीसदी मजबूत होकर ट्रेड कर रही है.

सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 9:35 बजे तक कल के बंद भाव से 140 रुपये बढ़कर 54,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,354 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 54,482 रुपये तक गया. लेकिन, थोड़ी देर बाद मांग में कमी से भाव 54,440 रुपये पर कारोबार करने लगा.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी भी हरे निशान में कारोबार कर रही है. चांदी का रेट (Silver rate Today) आज कल के बंद भाव से 325 रुपये उछलकर 67,975 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. चांदी का रेट आज 67,849 रुपये पर ओपन हुआ था. एक बार भाव 68,000 रुपये हो गया. लेकिन, बाद में गिरकर 67,975 रुपये पर आ गया.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तेज
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी हरे निशान में कारोबर कर रहे हैं. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 0.05 फीसदी बढ़कर 1,793.73 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव (Silver Price) भी आज मजबूत हुआ है. चांदी का रेट 0.10 फीसदी तेज होकर 23.25 डॉलर प्रति औंस हो गया है.