भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की सीमा पर चीनी सेना बार-बार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देती रहती है जिसका भारतीय सेना हमेशा मुंहतोड़ जवाब देती रहती है. ताजा मामला तवांग सेक्टर की एलएसी (LAC of Tawang sector) पर भारतीय और चीनी सैनिकों (Indian and Chinese soldiers) के बीच यांग्तसे झड़प है.
इस झड़प के बाद भी चीन को भारतीय सेना से मुंह की खानी पड़ी है. इस झड़प के बाद तवांग मठ के भिक्षुओं ने भी चीन (Chinese Government) को कड़ी चेतावनी दे डाली है और कहा है कि चीन को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि यह 1962 का नहीं, बल्कि 2022 का भारत है. यह मोदी सरकार (Modi Government) का समय है.
तवांग मठ के भिक्षु लामा येशी खावो (Lama Yeshi Khawo) ने भारतीय-चीन सेना के बीच हुई हाल की झड़प पर चेतावनी देते हुए कहा है कि चीन को समझना होगा कि यह 1962 का नहीं बल्कि 2022 का मोदी सरकार का समय है. इस तरह की हरकतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) किसी को नहीं बख्शेंगे. हम मोदी सरकार और भारतीय सेना (Indian army) का समर्थन करते हैं. येसी खावो ने कहा कि चीन की सरकार (Chinese Government) हमेशा किसी भी देश की जमीन पर नजर रखती है और यह सरासर गलत है.
लामा येसी खावो ने यह भी कहा कि वे भारत की जमीन पर भी अपनी नजर रखते हैं. चीनी सरकार गलत कर रही है. अगर वे दुनिया में शांति चाहते हैं, तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.. अगर वे वास्तव में शांति चाहते हैं, तो उन्हें किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि, उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए वर्तमान भारत सरकार (Indian Government) और भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है.