देश

चांदी का भाव 68 हजार के पार, सोने की कीमत में भी आया उछाल, चेक करें लेटेस्ट भाव

मजबूत वैश्विक रुख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवीर को सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने (Gold) की कीमत में 231 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 784 रुपये की उछाल दर्ज हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 231 रुपये बढ़कर 54,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की कीमत भी 784 रुपये बढ़कर 68,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, ‘‘एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी रही. न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने में 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा था.’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,795.8 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी तेजी के साथ 23.30 डॉलर प्रति औंस पर रही.

एक मिस्ड कॉल के जरिए लगा सकेंगे सोने के रेट का पता
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

SGB Scheme: 19 से 23 दिसंबर तक सस्ता सोना बेचेगी सरकार
सरकार जनता को सस्ती दरों पर गोल्ड खरीदने का मौका दे रही है. दरअसल, 19 दिसंबर, 2022 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series III) की बिक्री शुरू हो रही है. यह स्कीम सिर्फ 5 दिन के लिए (19 से 23 दिसंबर) खुली है. इस दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका होगा.

नवंबर में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात 12 फीसदी बढ़कर 19,855 करोड़ रुपये पर
गौरतलब है कि इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) के मुताबिक, नवंबर में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात एक साल पहले की तुलना में 11.83 फीसदी बढ़कर 19,855.17 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले नवंबर, 2021 में जेम्स और ज्वेलरी का कुल निर्यात 17,755.28 करोड़ रुपये रहा था.