देश

रेल टिकट बुकिंग पर पाएं 10% तक फायदा, जानें कार्ड के फीचर्स

अगर आप ट्रेन से ज्यादा यात्रा करते हैं तो एचडीएफसी बैंक रूपे आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऐप या वेबसाइट के जरिए ट्रेन टिकट बुक पर आपको 10 फीसदी तक का फायदा मिल सकता है. हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी के साथ मिलकर इस कार्ड को लॉन्च किया है.

इस कार्ड के जरिए देश भर में रेलवे लाउंज एक्सेस सहित कई लाभ उठा सकते हैं. इस कार्ड को उन सभी ऑनलाइन वेबसाइट और मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रूपे कार्ड (Rupay Card) स्वीकार करते हैं.

कार्ड के खास फीचर्स
>> इस कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी की एंड्रॉयड ऐप या वेबसाइट (irctc.co.in) पर 100 रुपये के टिकट बुकिंग पर 5 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. इसके अलावा Smart Buy के जरिए बुकिंग करने पर 5 फीसदी और डिस्काउंट पा सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि आईआरसीटीसी वेबसाइट पर एचडीएफसी के एक रिवार्ड प्वाइंट/कैशबैक प्वाइंट की वैल्यू 1 रुपये होगी.
>> वेलकम बेनिफिट के रूप में कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर खर्च करने पर कार्ड होल्डर को 500 रुपये का अमेजन वाउचर मिलेगा.
>> इस कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी की एंड्रॉयड ऐप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करने पर ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं देना होगा. हालांकि इसके लिए आपकी ट्रांजैक्शन वैल्यू 400 रुपये से 5 हजार रुपये होनी चाहिए और एक महीने में आप अधिकतम 250 रुपये तक ट्रांजैक्शन चार्ज बचा सकते हैं.
>> पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से 5 हजार रुपये की फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
>> इस कार्ड के जरिए साल में 4 कॉम्प्लिमेंट्री रेलवे लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि आप एक तिमाही में अधिकतम एक बार कॉम्प्लिमेंट्री रेलवे लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.

कार्ड के चार्जेज
>> एचडीएफसी बैंक रूपे आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग/रिन्यूअल मेंबरशिप फीस 500 रुपये है.
>> हालांकि सालभर में 1.5 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्यूअल फी माफ कर दी जाएगी.