देश

सोना हुआ महंगा, चांदी में भी उछाल, शादियों के सीजन में अब कहां पहुंचे भाव

भारतीय वायदा बाजार में आज मंगलवार 20 दिसंबर को सोने और चांदी का भाव (Gold Silver Price) चढ़ा है. पिछले कारोबारी सत्र में दोनों कीमती धातुओं का भाव गिरकर बंद हुआ था. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव आज (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.22 फीसदी चढ़ा है. वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) कल के बंद भाव से 0.37 फीसदी मजबूत होकर ट्रेड कर रही है. कल एमसीएक्‍स पर सोने का रेट 0.15 फीसदी और चांदी का भाव 0.23 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ था.

मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 9:15 बजे तक कल के बंद भाव से 122 रुपये बढ़कर 54,382 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,429 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 54,430 रुपये तक गया. लेकिन, थोड़ी देर बाद मांग में कमी से भाव 54,382 रुपये पर कारोबार करने लगा. कल सोना 84 रुपये गिरकर 54,216 रुपये पर बंद हुअ था.

चांदी भी चमकी
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी भी हरे निशान में कारोबार कर रही है. चांदी का रेट (Silver rate Today) कल के बंद भाव से 248 रुपये उछलकर 67,760 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. चांदी का रेट आज 67,776 रुपये पर ओपन हुआ था. कल एमसीएक्‍स पर चांदी ने 155 रुपये की गिरावट के साथ 67,495 रुपये प्रति किलोग्राम पर क्‍लोजिंग दी थी.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना चढ़ा, चांदी लुढ़की
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने के भाव में आज हल्‍की तेजी आई है, लेकिन चांदी का भाव गिर गया है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज सोमवार के बंद भाव के मुकाबले आज 0.11 फीसदी बढ़कर 1,793.01 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव (Silver Price) आज 0.12 फीसदी गिरकर 23.12 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

कल सर्राफा बाजार में थी तेजी
मजबूत वैश्विक रुख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में कल सोमवार को सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया था. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 231 रुपये बढ़कर 54,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की कीमत भी 784 रुपये बढ़कर 68,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.