चीन सहित कई अन्य देशों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को इस समय में बचाव के लिए सलाह भी दी है. आईएमए ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
आईएमए की ओर से कहा गया कि फिलहाल भारत में कोरोना के बहुत ज्यादा मामले नहीं हैं और यहां हालात काबू में हैं इसलिए बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. हालांकि इस समय कोरोना को फैलने से रोकने के लिए एहतियात बरतनी होंगी. ताकि कम से कम संक्रमण फैले. आईएमए ने कुछ दिशानिर्देश जारी करते हुए लोगों से इन्हें अपनाने की अपील की है.
आईएमए लोगों की दे ये सलाह
. सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क जरूर पहनें.
. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और भीड़भाड़ में जाने से बचें.
. नियमित रूप से साबुन और पानी या सैनिटाइजर से हाथ धोएं.
. त्यौहार और शादियों का मौसम है ऐसे में सार्वजनिक समारोहों जैसे विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों आदि में जाने से परहेज करें.
. चीन ही नहीं कोरोना कई अन्य देशों में भी फैल रहा है ऐसे में इस समय अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से बचें.
. बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन आदि जैसे लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह लें.
. एहतियाती खुराक सहित अपना कोविड टीकाकरण या बूस्टर डोज जल्द से जल्द लगवाएं.
. सरकार जो भी एडवाइजरी जारी करे, उसका पालन करें.
इसके साथ ही आईएमए ने सरकार से अपील की कि वह संबंधित मंत्रालयों और विभागों को आपातकालीन दवाएं, ऑक्सीजन आपूर्ति और एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करके 2021 में देखी गई ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयारियों को बढ़ाए.