देश

इंटरनेशनल यात्रियों के लिए कोरोना एडवाइजरी जारी, थर्मल स्कैनिंग और रैंडम टेस्टिंग होगी

इंटरनेशनल यात्रियों के लिए कोरोना एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इसके अनुसार विदेश से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर पहले थर्मल स्‍कैनिंग, रैंडम टेस्टिंग करानी होगी. इसके बाद अगर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो आइसोलेट होना पड़ेगा. तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण भारत सरकार ने यह कदम उठाया है. इसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट पर उन संदिग्‍ध यात्रियों का कोरोना टेस्‍ट होगा, जिनमें कोई लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा कुल यात्रियों में से करीब 2 फीसदी यात्रियों का रैंडम टेस्‍ट भी किया जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागर विमानन मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखा है. एक आधिकारिक पत्र में कहा गया, ‘प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत तक को आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण से गुजरना होगा.’ प्रत्येक उड़ान में ऐसे यात्रियों का चयन संबंधित एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा. एडवाइजरी के अनुसार इंटरनेशनल यात्रियों को एयरपोर्ट पर सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना होगा. जब वे एयरपोर्ट पर अंदर प्रवेश करेंगे तो उनका हेल्‍थ अफसर थर्मल स्‍क्रीनिंग करेंगे. इस दौरान अगर लक्षण पाए गए तो उन्‍हें टेस्‍ट और ट्रीटमेंट दिया जाएगा. ऐसे यात्रियों को आइसोलेट किया जाएगा. वहीं एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी इंटरनेशनल यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

एडवाइजरी की पांच प्रमुख बातें

इंटरनेशनल यात्रियों में से 2 प्रतिशत का रैंडम कोरोना टेस्‍ट होगा.
संबंधित एयरलाइंस रैंडम टेस्‍ट के लिए अपने यात्रियों का चयन करेंगी. सैंपल देने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया जाएगा.
यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसका सैंपल जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा.
पॉजिटिव यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट किया जाएगा.
सभी यात्रियों को खुद देखभाल करनी चाहिए. साथ ही लक्षण होने पर इसकी रिपोर्ट करनी चाहिए