देश

भारत की बेटी का विश्व रिकॉर्ड: साइकिल से फतह किया किलिमंजारो, 3 दिन में 19341 फीट की चढ़ाई पूरी कर लहराया तिरंगा

उत्तराखंड की बेटी प्रीति नेगी ने अपने अद्भुत और बहादुरी भरे कारनामे से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. उन्होंने अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) को साइकिल से फतह करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. प्रीति ने 18 दिसंबर को 5,895 मीटर ऊंचे किलिमंजारो पर तिरंगा फहराया और असंभव काम को संभव बनाकर दिखाया. अपने इस रिकॉर्ड को उन्होंने शहीद माउंटेनियर सविता कंसवा, नोमी रावत और भारतीय सेना के जांबाज सिपाही रहे अपने शहीद पिता को श्रद्धाजंलि स्वरूप समर्पित किया है.

प्रीति नेगी से पहले पाकिस्तान की समर खान ने 4 दिन में किलिमंजारो की चोटी को फतह किया था. भारत की बेटी ने यह कारनामा 3 दिन में करके पाकिस्तानी पर्वतारोही का रिकॉर्ड तोड़ दिया. किलिमंजारो अपने 3 ज्वालामुखीय शंकु किबो मवेन्जी और शिरा के साथ पूर्वोत्तर तंजानिया में एक निष्क्रिय स्ट्रैटोज्वालामुखी के लिए जाना जाता है. यह अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे ऊंचा पर्वत है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 19341 फीट है. किलिमंजारो पर्वत दुनिया का सबसे ऊंचा मुक्त खड़ा पर्वत है. साथ ही विश्व का चौथा सबसे उभरा पर्वत है, जो अपने आधार से 5882 मीटर या 19298 फीट ऊंचा है.