सर्दी के मौसम में कोहरे और अन्य परिचालन से संबंधित परेशानियों के कारण आज 24 दिसंबर को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 243 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled Today 24 Dec) कर दिया है, जबकि 29 गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया है. इन गाड़ियों में पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा आज धुंध के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट (Train Late) चल रही हैं.
नेशनल ट्रेन एनक्वायरी सिस्टम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आज 243 ट्रेनें कैंसिल, 29 गाड़ियां रिशेड्यूल और 31 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. इसलिए आज रेल से सफर करने वाले यात्री घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी का स्टेटस जरूर चेक कर लें.
आज कैंसिल और डायवर्ट हुई ट्रेनें
आज कैंसिल हुई ट्रेनों में देवलाली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, मिराज-कोल्हापुर एक्सप्रेस, ज्वालामुखी रोड-पठानकोट स्पेशल, शामली-दिल्ली एक्सप्रेस, झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल, बोकारो सिटी- आसनलोस पैसेंजर समेत 243 ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा रीवा-रानी कमलापति स्पेशल, नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, पलवल-गाजियाबाद स्पेशल, जबलपुर-हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस समेत 31 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
वहीं, समस्तीपुर रेल मंडल में सगौली-मझोवालिया सेक्शन में होने वाले प्री और नॉन इंटरलॉकिंग से रेल संचालन प्रभावित हुआ है. इस वजह से मुरादाबाद से गुजरने वाली 17 यात्री ट्रेनों को डायवर्ट किया है यानी इनके रुट्स में बदलाव किया गया है. इसके चलते मुजफ्फरनगर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, सद्भावना, राप्ती गंगा, पोरबंदर समेत प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है.