देश

विकसित देश बनने के लिए 20 साल का इंतजार बाकी है! पूर्व RBI गवर्नर ने कहा- अर्थव्यवस्था को इस रफ्तार से लगानी होगी दौड़

बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद भारत की इकोनॉमी (Indian Economy) तेजी से आगे बढ़ रही है. इंडिया दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अब बन चुकी है. लेकिन अब भी भारत विकासशील देशों की श्रेणी में खड़ा है और विकसित देश का दर्जा हासिल करने के लिए प्रयासरत है. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने शनिवार को कहा कि भारत को विकसित देश का दर्जा पाने के लिए दो दशकों से भी अधिक समय तक लगातार 8-9 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर रखनी होगी.

रंगराजन ने यहां ‘आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन’ के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 5 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचाना एक निकट अवधि वाला आकांक्षी लक्ष्य है. इसकी वजह यह है कि उस स्थिति में भी देश की प्रति व्यक्ति आय 3,472 डॉलर ही होगी जिससे इसे एक मध्यम आय वाला देश ही माना जाएगा.

दो दशकों तक 8-9 फीसदी वृद्धि दर दिखानी होगी
उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के बाद भी भारत को एक उच्च मध्य आय वाला देश बनने में 2 साल का वक्त और लगेगा. सी रंगराजन ने कहा, ‘इसके अलावा एक विकसित देश बनने के लिए भारत की प्रति व्यक्ति आय कम-से-कम 13,205 अरब डॉलर होनी चाहिए. उस मुकाम तक पहुंचने के लिए देश को दो दशक से भी अधिक समय तक 8 से लेकर 9 प्रतिशत तक की मजबूत वृद्धि दर रखनी होगी.’

रंगराजन ने कहा कि कुल उत्पादन के हिसाब से देखें तो भारत इस समय दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है जो कि अपने-आप में एक असरदार उपलब्धि है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की रैंकिंग के मुताबिक प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत 197 देशों में से 142वें स्थान पर मौजूद है.

‘लंबा सफर है इसलिए तेजी से दौड़ना जरूरी’
उन्होंने नीति-निर्माताओं को अर्थव्यवस्था की वृद्धि की रफ्तार बढ़ाने पर ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा, ‘5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की उपलब्धि सिर्फ एक निकट अवधि का आकांक्षी लक्ष्य है. हालांकि इस उपलब्धि को भी हासिल करने के लिए न्यूनतम 5 वर्षों तक 9 प्रतिशत की सतत वृद्धि रखनी होगी.’

ये भी पढ़ें- भारत इस वित्त वर्ष 6.8 फीसदी की दर से करेगा वृद्धि, IMF ने कहा- महंगाई अगले 2 सालों में आ जाएगी काबू

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व प्रमुख रह चुके रंगराजन ने ने कहा कि इस लक्ष्य तक पहुंचने पर भी देश की प्रति व्यक्ति आय 3,472 डॉलर ही होगी और भारत को एक निम्न मध्य आय वाला देश ही माना जाएगा. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत साफ है कि हमें एक लंबा सफर तय करना है. इससे यह भी पता चलता है कि हमें तेजी से दौड़ लगानी होगी.’