देश

इस साल भारत को मिली नई उड़ान, नई पहचान; जानिए कौन से हैं वो गर्व से भरे पल

साल 2022 शनिवार को खत्म हो रहा है. कई खट्टी-मीठी घटनाओं ने इस साल को यादगार बना दिया. भारत ने जहां कई शानदार पल देखे, तो वहीं कई जघन्य अपराधों ने देश को हिलाकर रख दिया. कोरोना ने भले ही भारत को न डराया हो, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं ने परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

इसके अलावा एक तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध, तो दूसरी तरफ चीन में कोरोना का हाहाकार, इन्होंने दुनिया के साथ-साथ भारत को भी चिंता में डाल दिया. लेकिन, भारत इन सभी से डरा नहीं, बल्कि और तेजी से आगे बढ़ा. भारत की साख इस साल दुनिया में और ऊंची हुई. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो घटनाएं जिनसे भारत और देशवासियों का मस्तक गर्व से ऊंचा उठ गया.

भारत को मिली G-20 की अध्यक्षता
भारत को इस साल G-20 की अध्यक्षता मिली. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी अध्यक्षता सौंपी.

इसरो ने लॉन्च की EOS-06 सैटेलाइट
इस साल नवंबर 26 को इसरो ने पोलर सैटेलाइट EOS-06 लॉन्च की. यह भारत की अभी तक की 56वीं पीएसएलवी और इस साल की पांचवीं लॉन्चिंग थी.