देश

आज भी कैंसिल हुईं 221 ट्रेनें, 12 गाड़ियां रिशैड्यूल, चेक करें लिस्‍ट

खराब मौसम और परिचालन संबंधी दिक्‍कतों के चलते नए साल के पहले दिन भी भारतीय रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. लेकिन, अच्छी बात यह है कि अब कैंसिल होने वाली ट्रेनों की संख्‍या में कमी आ रही है. आज, रविवार 1 जनवरी को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 221 (Cancelled Train list 1 Jan 2023) कर दिया है. कल भी रेलवे ने 268 ट्रेनें कैंसिल की थी. आज रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट जारी कर दी गई है. आज 192 ट्रेनों को पूरी पूर्णत: कैंसिल किया गया है. 29 रेलगाड़ियों को आज आंशिक रूप से रद्द किया गया है. रेलवे ने आज 12 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है. वहीं, आज 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उन्‍हें उनके निर्धारित रूट के अन्‍य मार्गों से चलाया जा रहा है.

ये ट्रेनें हुई रद्द
आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में 01371 अमरावती – वर्धा, 01626 भटिंडा – धुरी, 02517 कोलकाता टर्मिनल – गुवाहाटी, 04403 दिल्ली- सहारनपुर, 04909 दिल्ली – पानीपत, 05035 सीवान जंक्शन – गोरखपुर, 05155 छपरा- गोरखपुर, 05156 गोरखपुर – छपरा, 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या – आनंद विहार टर्मिनल, 12506 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 12524 नई दिल्ली सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली-जलपाईगुड़ी, 12571 हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल, 12583 डबल डेकर एसी लखनऊ – आनंद विहार टर्मिनल, 12584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ, 14004 एक्सप्रेस नई दिल्ली – मालदा टाउन, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी, 01620 एक्सप्रेस स्पेशल शामली दिल्ली, , 01623 दिल्ली – शामली, 04383 प्रयागराज संगम- जौनपुर जंक्शन, 04384 जौनपुर जंक्शन- प्रयागराज संगम, 04988 जींद-दिल्ली एक्सप्रेस जींद जंक्शन – दिल्ली जं, 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर जंक्शन और 12241 सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़ शामिल हैं.