छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद्, बिलासपुर अग्रवाल सभा एवं रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर की सराहनीय पहल

घुटने के दर्द से परेशान लोगों को राहत देने त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन आज से I

बिलासपुर I पीएनआर सोसाइटी भावनगर (गुजरात) के निर्देशन में (बिना सर्जरी के) पॉलिसेंट्रिक (घुटना-दर्द से राहत) “नी- ब्रेस” कैंप का त्रिदिवसीय शिविर माननीय श्री अमर अग्रवाल जी पूर्व कैबिनेट मंत्री छ. ग. शासन के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. मनोज नागपाल एमबीबीएस, एमडी, यूनिट हेड, अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर के विशिष्ट आतिथ्य में दिनांक 24 दिसंबर, 2022, शनिवार, पूर्वाह्न 11.00 बजे सुभारंभ किया जा रहा है जिसकी जानकारी रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर की अध्यक्ष हमीदा सिद्दीकी, अग्रवाल सभा बिलासपुर के अध्यक्ष किशन बुधिया, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक ने दी । उन्होंने बताया कि यह आयोजन श्रीकांत वर्मा मार्ग, बद्रीनारायण मुरारका भवन में होगा । इसमें 500 घुटनों की जाँच के बाद उपयुक्त पात्रों को “नी-ब्रेस” लगाया जाएगा । इस शिविर में भावनगर गुजरात से पीएनआर सोसाइटी के विशेषज्ञ आयेंगे जिनके द्वारा ब्रेस लगाया जायेगा । इसके लग जाने के बाद उन्हें दर्द से राहत मिलेगी और साथ ही उन लोगों को नी-रिप्लेसमेंट से निजात मिलेगी । इस आयोजन को सफल बनाने में सर्वश्री किशन बुधिया, डॉ. विनय पाठक, सुनील सोन्थालिया, राजेंद्र “राजू” अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, डीपी गुप्ता, मदन मोहन अग्रवाल. उमेश मुरारका, आशीष अग्रवाल, राजेश पाण्डेय, पवन नालोटिया, हमीदा सिद्दीकी, दीपक खंडेलवाल विशेष रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं I
——
प्रेषक-
डॉ. बजरंग बली शर्मा
मिडिया प्रभारी,
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद्,
बिलासपुर, छत्तीसगढ़.
चलभाष- 9981442564.