देश

पेट्रोल-क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा, डीजल-हवाई इंधन इंपोर्ट भी हुआ महंगा, ऑयल स्टॉक्स में बढ़ी हलचल

केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम (Petrol Price Today) और कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स बढ़ा दिया है. 2 जनवरी को सरकार द्वारा एक आदेश में यह जानकारी दी गई. एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर भी विंडफॉल टैक्स बढ़ाया गया है. इस आदेश के तहत, क्रूड ऑयल (Crude Oil) पर विंडफाल टैक्स बढ़ाकर 2,100 रुपये (25.38 डॉलर) प्रति टन कर दिया गया है, जो पहले 1,700 रुपये था. वहीं, डीजल पर एक्सपोर्ट टैक्स 5 रुपये से बढ़ाकर 7.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.

एटीएफ (ATF) पर विंडफाल टैक्स में 1.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और अब यह 4.5 रुपये प्रति लीटर हो गया है. सरकार का यह आदेश मंगलवार से प्रभावी हो गया है. सरकार ने सबसे पहले पिछले साल 1 जुलाई को विंडफाल प्रॉफिट टैक्स लगाया था. कई अन्य देश एनर्जी कंपनियों को हो रहे सुपर नॉर्मल प्रॉफिट पर टैक्स लगा चुके हैं. उस समय पेट्रोल और एटीएफ दोनों पर 6 रुपये प्रति लीटर (12 डॉलर प्रति बैरल) और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर (26 डॉलर प्रति बैरल) एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई गई थी.

ऑयल कंपनियों के शेयरों में हल्की तेजी
विंडफॉल टैक्स बढ़ने से ऑयल कंपनियों के मार्जिन पर असर पड़ता है और इसका प्रभाव आज इनके शेयरों देखने को मिल रहा है. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में मामूली तेजी दिख रही है. ऑयल इंडिया, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी और बीपीसीएल के स्टॉक्स में तेजी आई है.

विंडफाल टैक्स लागू होने के बाद से लगभग हर दो सप्ताह में सरकार इसमें संशोधन कर रही है. इससे पहले 16 दिसंबर को विंडफॉल टैक्स में बदलाव किया गया था. हालांकि, उस समय यह टैक्स घटाया गया था. घरेलू निर्मित क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को 4900 रुपए प्रति टन से घटाकर 1700 रुपये प्रति टन कर दिया गया था, जबकि डीजल पर एक्सपोर्ट टैक्स 8 रुपये प्रति लीटर से घटा दी गई थी.