देश

कैसे मिलता है बैंक में लॉकर, क्या है नियम और कितना लगता है चार्ज, जानें सबकुछ

क्या आप लॉकर किराए पर लेने की योजना बना रहे हैं? या पहले से ही बैंक लॉकर का उपयोग कर रहे हैं? अगर हां तो इस खबर में हम बैंक लॉकर से जुड़ी हर जानकारी आपको मुहैया कराएंगे. आप यहां जान सकते हैं कि आखिर किस तरह इसका फायदा उठाया जा सकता है और इससे जुड़े नियम क्या हैं. सबसे पहले तो आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लॉकर नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.

दरअसल, 1 जनवरी 2023 को नए साल के शुरुआत के साथ ही रिजर्व बैंक लॉकर से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है. इस नियम के लागू होने के बाद से ग्राहकों के साथ बैंक लॉकर को लेकर मनमानी नहीं कर पाएंगे.

अगर लॉकर में रखे सामान को कई नुकसान पहुंचता है तो बैंक की जिम्मेदारी अब तय की जाएगी. इसके अलावा अब बैंक से ग्राहकों को एक एग्रीमेंट साइन करना होगा. इसके जरिए ग्राहकों को लॉकर के नियमों में बदलाव के बारे में जानकारी SMS और अन्य माध्यम से बैंक को देनी होगी. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…

कैसे ले सकते हैं लॉकर?
आप जिस ब्रांच में लॉकर खुलवाना चाहते हैं वहां आपको एप्लीकेशन देनी होगी. लॉकर की सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाती है. अगर वेटिंग लिस्ट में आपका नाम है, तो किसी उपयोगकर्ता के लॉकर छोड़ने के बाद आप इसके लिए योग्य हो जाएंगे. इसके लिए बैंक खाते में एक मिनिमम अमाउंट भी होना आवश्यक है और अकाउंट से सालाना किराया लिया जाता है