देश के कई राज्यों में छाए घने कोहरे से सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. धुंध के कारण दृश्यता बहुत कम हो गई है. कोहरे के कारण गुरुवार 5 जनवरी को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 337 ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train list 5 Jan 2023 ) कर दिया है. कल भी रेलवे ने 306 ट्रेनें रद्द की थी. यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब और जम्मू में रेल यातायात ज्यादा प्रभावित हुआ है. कोहरे के कारण आज लंबी दूरी की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
रेलवे ने आज 293 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है. वहीं, 40 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. 17 ट्रेनों को रिशैड्यूल करना पड़ा है. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट को रेलवे समय-समय पर अपडेट करता है. इसलिए रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या में परिवर्तन भी हो सकता है.
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
आज जो प्रमुख ट्रेनें कैंसिल हुई हैं उनमें 04999 दिल्ली जं.-शामली, 5000 शामली – दिल्ली जं., 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04383 प्रयागराज संगम – जौनपुर जंक्शन, 04384 जौनपुर जंक्शन – प्रयागराज संगम, 04203 अयोध्या कैंट- लखनऊ, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़- प्रयागराज संगम, 04203 अयोध्या कैंट- लखनऊ, 04204 लखनऊ – अयोध्या कैंट, 04964 पानीपत जंक्शन – नई दिल्ली, 05093 गोरखपुर- गोंडा जंक्शन, 12033 कानपुर सेंट्रल – नई दिल्ली, 12034 नई दिल्ली – कानपुर सेंट्रल, 12225 कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़- दिल्ली जं., 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर, 12242 सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन- कोलकाता टर्मिनल, 12572 हमसफ़र एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर, 12583 डबल डैकर एसी लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल, 12584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ, 12873 झारखंड एक्सप्रेस हतिया – आनंद विहार टर्मिनल, 14004 एक्सप्रेस नई दिल्ली – मालदा टाउन, 4005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी और 15621 एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल शामिल हैं.
ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट व NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध है. ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…