देश

56 हजार से नीचे उतरा सोना, चांदी भी 400 रुपये सस्‍ती, खरीदने से पहले चेक करें आज का ताजा रेट

रिकॉर्ड कीमत की ओर बढ़ते सोने के पांव आज थम गए और दहलीज पर पहुंचकर कदम वापस खींच लिया. पिछले कारोबारी सत्र में 56 हजार के आंकड़े को पार कर चुका सोना आज वापस 56 हजार से नीचे आ गया. मंगलवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में भी गिरावट दिखी है और आज चांदी का रेट 400 रुपये से ज्‍यादा गिर गया है. चांदी भी 69 हजार से नीचे कारोबार कर रही है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर मंगलवार सुबह 10 बजे 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 2 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 55,862 पर ट्रेडिंग कर रहा था. इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 55,920 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी. पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव में बड़ा उछाल आया था और यह रिकॉर्ड 56,200 से ऊपर जाता दिख रहा था. हालांकि, बाद में बिकवाली हुई और सोने का रेट नीचे आ गया था.

चांदी की भी चमक घटी
एमसीएक्‍स पर मंगलवार सुबह 10 बजे चांदी का वायदा भाव 430 रुपये यानी 0.62 फीसदी टूटकर 68,470 पर था. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 68,671 पर खुलकर हुई थी. एक दिन पहले चांदी का वायदा भाव भी 70 हजार की ओर जाता दिख रहा था, लेकिन बाद में बिकवाली बढ़ने से इसकी कीमतों में भी गिरावट आई और भाव एक बार फिर 69 हजार से नीचे आ गया.

ग्‍लोबल मार्केट में सोना मजबूत, चांदी टूटी
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव दिख रहा है. अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर मूल्‍य 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 1,871.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है, जबकि चांदी का हाजिर मूल्‍य 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 23.52 डॉलर प्रति औंस पर दिख रहा है. ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है.