देश

जल्द भारत आएंगे 3 राष्ट्राध्यक्ष , बेहद टाइट है इस साल डिप्लोमेसी कैलेंडर, जानें

भारत सरकार लगातार डिप्लोमेसी पर काम कर रही है. इसी कड़ी में साल 2023 भारत के लिए डिप्लोमेसी के लिहाज से काफी अहम है. विदेश मंत्रालय के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय भी काफी व्यस्त रहने वाला है. इन दिनों जी20 से संबंधित चल रहे कार्यक्रमों के अलावा भारत में इस साल की पहली तिमाही में तीन अलग-अलग राष्ट्रध्यक्षों के स्वागत की तैयारी चल रही है.

सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस इस साल मार्च के महीने में भारत दौरे पर आएंगे. ऑस्ट्रेलियाई समाचार आउटलेट एसबीएस के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास में नये साल के जश्न के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने भारत दौरे का जिक्र किया था.

ऑस्ट्रेलिया के पीएम मार्च में आएंगे भारत
पीएम अल्बनीस के हवाले से ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा, मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत रहूंगा, जिन्होंने हमें चौथे टेस्ट के लिए अपने गृह राज्य गुजरात में आमंत्रित किया है.’ रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एक बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आने वाले हैं क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौता लागू हो गया है और दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि अगले महीने से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट और वनडे मैच की सीरीज होने वाली है.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भी भारत दौरे पर आएंगे
राजनयिक सूत्रों के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के भी जल्द ही भारत आने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक यात्रा की तारीखों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान बड़े डिफेंस एग्रीमेंट्स हो सकते हैं. हाल ही में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने की बीच रणनीतिक वार्ता दिल्ली में हुई थी.