देश

3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में बाउंसबैक, सेंसेक्स 303 अंक भागा, 17,950 के पार बंद हुआ निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को 3 दिनों की गिरावट के बाद बाउंसबैक देखने को मिला है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 303.15 अंक यानी 0.51 फीसदी मजबूत होकर 60,261.18 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) 98.40 अंक यानी 0.55 फीसदी तेजी के बाद 17,956.60 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार में Adani Enterprises, Tata Steel, IndusInd Bank, Eicher Motors और ICICI Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Titan Company, Apollo Hospitals, Nestle India, Tata Motors और ITC निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

गुरुवार को लाल निशान के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 147.47 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 59,958.03 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी (Nifty) 37.50 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 17858.20 के स्तर पर बंद हुआ था.

महंगाई दिसंबर में घटकर 5.72% हुई, एक साल के निचले स्तर पर
आम आदमी के लिए राहत की खबर है. दरअसल, देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) दिसंबर महीने में घटकर 12 महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई. खुदरा महंगाई दर एक साल में सबसे कम रही. नवंबर 2022 में यह 5.88 फीसदी थी. दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी