छत्तीसगढ़

बिलासपुर के शासकीय विद्यालय बिजौर में छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा आज एक दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमें मास्टर ट्रेनरो द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं व ग्रामीण जनों को योग के प्रत्येक आसन की जानकारी दी गई I इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी ने माॅ सरस्वति व छत्तीसगढ महतारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिप प्रज्वलित किये। छाॅत्र छात्राओ को संबोधित करते हुए रविन्द्र सिंह ठाकुर जी ने कहा की योग करे निरोगी रहे। साथीयो हम सभी को अपने जीवन के दिनचर्या मे योग को अनिवार्य रुप से शामिल कर लेना चाहिए । इससे हमारा मन व शरीर स्वस्थ रहेगा । हम स्वस्थ रहेगे तो अपने परिवार व समाज को स्वस्थ रख प्रदेश व देश को विकशित कर सकते है। हमारे प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जी चाहते है। कि हमारे राज्य के विधार्थी व युवाओ का मानसिक व शारीरिक विकास हो । इस लिए प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से स्कुलो मे खेलकूद ब्यायाम योग व ध्यान अनिवार्य रुप से करवा रहे है। वही छत्तीसगढ ओलंपिक के माध्यम से प्रदेश के बच्चो का मानसिक व शारीरिक विकास लगातार किया जा रहा है।अब तो प्रदेश मे योग शिक्षा के माध्यम से रोजगार भी मिल रहा है। इस लिए युवा साथीयो को नशा व अपराध से दुर रह कर अच्छा शिक्षा योग ध्यान ब्यायाम व खेलकूद के माध्यम से अपने भविष्य को सवारना चाहिए। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती हेमलता पाण्ङेय जी द्वारा छत्तीसगढ योग आयोग के कार्यो का सराहना करते हुए कहा की योग की शिक्षा हमे अपने ऋषी मुनियो से प्राप्त हुई है। उनके दिखाये मार्ग मे चल कर योग व शिक्षा ग्रहण कर अपने जिवन को सार्थक बनाये। समाजिक कार्यकर्ता शिवचरण पटेल ने कहा कि योग का शाब्दिक अर्थ है जोङना हम योग के माध्यम से लोगो को जोङ कर स्वम भी योग करे और सभी को योग कराये इससे स्वस्थ समाज का विकास होगा। अभार प्रदर्शन श्रीमति श्वेता शुक्ला ने की। विधार्थीयो को योग शिक्षा मास्टर ट्रेनर सतीश बरेठ श्वेता गुप्ता योगिता बरेठ व मंच संचालन आदित्य कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के सदस्य भुखऊ कौशिक सुभाष त्रिपाठी श्रीमती मनीषा मिश्रा तुलाराम भास्कर मधु जसवाल स्वर्ण लता पात्रे हेम क्रांति नायक सरिता तिवारी संगीता बघेल नीलिमा मिश्रा रंजनी सिंह आरती अग्रवाल श्वेता उपाध्याय रजनी साहू सोनल राय सुनीता ध्रुर्वे नंदिनी छात्रे अंजु मौर्य दुष्यंत दीवान योगिता पांडे प्रिती मसीह अन्वया पांडेय आदि उपस्थित थे।