देश

रेलवे को पिछले साल के मुकाबले यात्रियों से कमाई में भारी इजाफा, जानें लेखा-जोखा

रेलवे को गुड्स के साथ यात्रियों से होने वाली कमाई में इजाफा हुआ है. खास बात यह है कि अनारक्षित टिकटों में पिछले वर्ष के मुकाबले कई गुना बढ़ोत्‍तरी हुई है. रेलवे के अनुसार यात्रियों से कमाई पिछले वर्ष की तुलना में कुल 73 फीसदी बढ़ोत्‍तरी हुई है. इसमें आरक्षित टिकटों में 48 फीसदी और अनारक्षित टिकटों में 361फीसदी की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गयी है.

रेलवे को यात्रियों से कुल कमाई अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक 54733 करोड़ रुपये की हुई है. पिछले वर्ष इसी अवधि में 31634 करोड़ की कमाई दर्ज की गयी थी. इस तरह यात्रियों से 73 फीसदी कमाई बढ़ी है. अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक 6590 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में 6181 लाख यात्रियों ने सफर किया था. इस तरह सात फीसदी यात्रियों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गयी है.

इस दौरान आरक्षित यात्रियों से 42945 करोड़ की कमाई की गयी है, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में 29097 की कमाई हुई थी. इस तरह 48 फीसदी अधिक कमाई दर्ज की गयी है.