देश

देश की पहली रिंग मेट्रो लाइन, 71.15 किलोमीटर का सिंगल कॉरिडोर, 8 नए मेट्रो स्टेशन

देश की पहली रिंग मेट्रो लाइन 2024 में शुरू हो जाएगी. यह पहली रिंग मेट्रो के साथ-साथ देश का पहला सबसे लंबा 71.15 किलोमीटर का सबसे बड़ा सिंगल कॉरिडोर भी होगा. इस रिंग मेट्रो के शुरू होने से यात्रियों को काफी आसानी होगी. वैसे बता दें कि रिंग मेट्रो का काम अपने तय समय से थोड़ा लेट चल रहा है.

मेट्रो फेज-4 में 12.55 किलोमीटर का मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर का निर्माण पूरा होते ही मौजूदा पिंक लाइन (मजलिस पार्क से गोकलपुरी) एक रिंग मेट्रो हो जाएगी. इससे पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी दिल्ली इस नेटवर्क से सीधे जुड़ जाएंगे.

देश की पहली रिंग मेट्रो लाइन 2024 में शुरू हो जाएगी. यह पहली रिंग मेट्रो के साथ-साथ देश का पहला सबसे लंबा 71.15 किलोमीटर का सबसे बड़ा सिंगल कॉरिडोर भी होगा. इस रिंग मेट्रो के शुरू होने से यात्रियों को काफी आसानी होगी. वैसे बता दें कि रिंग मेट्रो का काम अपने तय समय से थोड़ा लेट चल रहा है.

मेट्रो फेज-4 में 12.55 किलोमीटर का मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर का निर्माण पूरा होते ही मौजूदा पिंक लाइन (मजलिस पार्क से गोकलपुरी) एक रिंग मेट्रो हो जाएगी. इससे पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी दिल्ली इस नेटवर्क से सीधे जुड़ जाएंगे.