संसद में विपक्षी एकता का तिलिस्म आज टूटता हुआ नजर आया. कांग्रेस के सदन चलाने के फैसले के खिलाफ विपक्ष के तीन दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का बॉयकॉट किया वहीं, कांग्रेस सदन में बैठी रही. विपक्षी पार्टी आप (AAP), बीआरएस (BRS) और शिवसेना (Shivsena) ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़े किए. आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि अगले चुनाव में मोदी को कड़ी टक्कर देने का मंसूबा पाले विपक्ष में जोरदार फूट पड़ गई है.
एक तरफ अडानी के मुद्दे पर समूचे विपक्ष के साथ JPC की मांग करने वाली कांग्रेस सदन में चर्चा में हिस्सा ले रही थी तो दूसरी तरफ आप, बीआरएस और शिवसेना ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इन पार्टी के नेता भी कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते नजर आए. टीआरएस (वर्तमान में बीआरएस) पार्टी के सांसद केशव राव के मुताबिक, कल तक कांग्रेस के फैसले के खिलाफ दो ही दल आप और बीआरएस मुखर थे जबकि आज यानी बुधवार को एक और दल शिवसेना-‘उद्धव गुट’ भी इनके साथ शामिल हो गया है.