देश

सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 और जज, राष्ट्रपति ने SC कॉलेजियम की सिफारिश पर लगाई मुहर

दो हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत किया गया, जिससे शीर्ष अदालत की कुल क्षमता 34 न्यायाधीशों की हो गई. राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर मुहर लगाते हुए उच्चतम न्यायालय में दो नए जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया. जिन दो जजों को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया है, वे हैं इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार.

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘भारत के संविधान के तहत प्रावधानों के अनुसार, भारत के माननीय राष्ट्रपति ने उच्च न्यायालयों के निम्नलिखित मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार.’

एक बार शपथ लेने के बाद, शीर्ष अदालत भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीशों की अपनी पूरी ताकत हासिल कर लेगी. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने इनके नामों की सिफारिश की थी. इससे पहले पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति हुई थी.