देश

तुर्किये में भूकंप के बीच शान से लहराया तिरंगा, यह वीडियो देखकर हर भारतीय को होगा गर्व

तुर्किये और सीरिया में सोमवार सुबह आए 7.8 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हजार के पार जा चुकी है. यहां हर तरफ बर्बादी का मंजर दिख रहा है और जगह-जगह मलबों में दबे लोगों को निकालने को कोशिश चल रही है. इस बीच वहां मदद कर रही है भारतीय टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है. यहां हेते प्रांत में स्थित एक स्कूल की इमारत में भारतीय सेना ने घायलों के उपचार के लिए फील्ड अस्पताल स्थापित किया है. इस फील्ड अस्पताल में भारतीय जवानों ने शनिवार को तिरंगा फहराया, जिसे देखकर हर भारतीय को गर्व होना लाजमी है.

दरअसल भारत ने भूकंप की त्रासदी से जूझ रहे तुर्किये और सीरिया की मदद के लिए ‘ऑपेशन दोस्त’ शुरू किया है. इसी ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने हेते प्रांत में एक ‘फील्ड’ अस्पताल स्थापित किया है. इस फील्ड हॉस्पिटल में एक सर्जरी और इमर्जेंसी वार्ड के साथ-साथ एक्स-रे लैब और मेडिकल स्टोर हैं. इस 60 पैरा फील्ड अस्पताल में तैनात सेकंड-इन-कमांड लेफ्टिनेंट कर्नल आदर्श कहते हैं, ‘हमें कल 350, जबकि आज सुबह से 200 मरीज मिले हैं.’

बेहद मुश्किल हालात से जूझ रहे तुर्किये और सीरिया में मदद के लिए शुरू किया गया यह ‘ऑपरेशन दोस्त’ लोगों का दिल जीत रहा है. इसकी एक बानगी भारतीय सेना द्वारा गुरुवार को ट्विटर पर शेयर एक तस्वीर से भी मिलती है, जिसमें एक महिला फील्ड अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक सैन्यकर्मी को गले लगाती दिख रही है