शगुफ्ता शीरीन : विधानसभा चुनाव नजदीक है । ऐसे में चुनाव के लिए तैयार जनप्रतिनिधि लोगो से मिलने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे है । एक समय था जब रायपुर छोटा शहर था । लोग एक दूसरे के साथ मिलते जुलते थे तब जनप्रतिनिधि भी सभी को जानते पहचानते थे । किसी पुरानी दुकान में बैठते थे जहा लोग उनसे मिलकर दुख दर्द सुनाते थे । अब वो दौर नहीं रहा लोग अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जनप्रतिनिधियों के विचार सुनते देखते है । मगर कुछ राजनेता अभी भी लोगो से मिलकर कम से कम नमस्ते तो करते ही है । उनमें एक है , विधायक कुलदीप जुनेजा, साथ ही बच्चो में खासतौर से लोकप्रिय रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा और युवावर्ग के बीच लोकप्रिय विधायक विकास उपाध्याय। ये तीनो कांग्रेसी विधायक आज मधु स्वीट्स में बैठे । सबके साथ मधुर यादों को ताज़ा किया, जनता से भेंट भी की और आगे की रणनीति बनाई। एक मान्यता है कि मधु स्वीट्स में बैठने वालों का राजनीतिक उत्थान होता है । खैर ये भविष्य की बाते है ।