देश

यह केवल एक शो नहीं भारत की ताकत है’- एयरो इंडिया शो में बोले पीएम मोदी, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बेंगलुरु के येलहंका स्थित एयरफोर्स स्टेशन में ‘एयरो इंडिया 2023’ (Aero India 2023) के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. कार्यक्रम के आखिरी में पीएम मोदी पवेलियन का भी दौरा करेंगे. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले एयर शो में गुरुकुल फॉर्मेशन की अगुवाई की.

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने भी संबोधित किया. एयरो इंडिया की सफलता का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह की विशाल भागीदारी, भारत की उभरती व्यापारित क्षमता में घरेलू एवं वैश्विक व्यापारी समुदाय के एक नए विश्वास का प्रमाण है. मैं आप सभी से रक्षा उत्पाद हम बनाने की तरफ से भारत की यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया को भारत का विकास बताया है. आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘अमृतकाल’ का भारत एक फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ रहा है, जिसको ऊंचाइयां छूने से डर नहीं लगता, जो सबसे ऊंची उड़ान भरने के लिए उत्साहित है. आज का भारत तेज सोचता है, दूर की सोचता है और तुरंत फैसले लेता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक बात और, भारत की रफ्तार चाहे जितनी तेज हो. लेकिन वो हमेशा जमीन से भी जुड़ा रहता है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने बीते 8-9 साल में अपने यहां डिफेंस के क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है. हम अभी इसे केवल एक शुरुआत मानते हैं. हमारा लक्ष्य है कि हम वर्ष 2024 -25 तक डिफेंस एक्सपोर्ट को 5 बिलियन डॉलर तक ले जाएंगे. भारत अब डिफेंस उत्पादक देशों में शामिल होने के लिए तेजी से कदम बढ़ाएगा.
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं कर्नाटक के युवाओं से आग्रह करूंगा कि वे नए इनोवेशन के जरिए देश की रक्षा शक्ति को मजबूत करने के लिए अपनी तकनीकी ताकत का इस्तेमाल करें.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘एयरो इंडिया एक और वजह से भी खास है, इसका आयोजन तकनीक से संचालित राज्य कर्नाटक में किया जा रहा है. इससे एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में युवा शक्ति के लिए बेहतर अवसर पैदा होंगे.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस साल के शो के साथ रक्षा मंत्री का कॉन्क्लेव और सीईओ राउंडटेबल भी आयोजित किया जा रहा है. यह मित्र देशों के साथ साझेदारी में एयरो इंडिया शो की क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज ये आयोजन केवल एक शो नहीं है, ये भारत की स्ट्रेंथ भी है और भारत की डिफेंस इंडस्ट्री के स्कोप और सेल्फ कॉन्फिडेंस को भी फोकस करता है.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘जब कोई देश नई सोच और नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ता है तो उसकी व्यवस्थाएं भी नई सोच के साथ ढलने लगती हैं. आज का ये आयोजन भारत की नई सोच को भी प्रतिबिंबित करता है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘एयरो इंडिया का 2023 का शो भारत के विकास की कहानी है. इस साल के एयरो इंडिया शो में 100 से अधिक देशों की भागीदारी नए भारत में दुनिया के भरोसे को दर्शाती है.’