भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी जोरदार बढ़त बनाई और सेंसेक्स एक बार फिर 62 हजार की ओर बढ़ चला है. पिछले कारोबारी सत्र में भी बाजार ने शुरुआती दबाव के बाद जबरदस्त कमबैक किया था और सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे. निवेशकों ने आज ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों का फायदा उठाया और जमकर खरीदारी की.
सेंसेक्स आज सुबह 291 अंकों की तेजी के साथ 61,566 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 75 अंक चढ़कर 18,095 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू किया. बाजार को मिली शुरुआती बढ़त कायम रही और निवेशकों का सेंटिमेंट भी आज पॉजिटिव नजर आ रहा है. यही कारण रहा कि निवेशक बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे, जिससे सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स 396 अंक चढ़कर 61,671 पर ट्रेडिंग करने लगा, जबकि निफ्टी 110 अंक चढ़कर 18,126 पर पहुंच गया.