देश

आधी दुनिया पर किया 200 साल तक राज, आज ‘आलू-टमाटर’ के लिए मोहताज, महंगाई ने निकाली अमीर देश की अकड़

बढ़ती महंगाई और खाद्य संकट से आमतौर पर गरीब देश जूझते हैं. श्रीलंका और पाकिस्तान यह दौर देख रहा है. लेकिन ब्रिटेन जैसे विकसित देश में भी ऐसे हालात देखने को मिल रहे हैं.

ब्रिटेन के बाजारों में आलू, टमाटर जैसी सब्जियों की खरीदारी पर लिमिट लगा दी गई है. यहां आप सुपरमार्केट में 2 से ज्यादा आलू या टमाटर नहीं खरीद सकते हैं.

जनवरी में ब्रिटेन में ग्रॉसरी की महंगाई दर 15.9 फीसदी रही. वहीं, ब्रांडेड सामान जनवरी में साल भर पहले की तुलना में 13 से 20 फीसदी तक महंगे हो गए हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में 1985 के बाद टमाटर और खीरे जैसी सलाद सामग्री की सप्लाई में सबसे बड़ी कमी देखने को मिली है