वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसका सफर यात्रियों की पहली पसंद बनते जा रहा है. अगर आप लग्जरी ट्रेन का सफर करना चाहते हैं तो वंदे भारत बेस्ट ऑप्शन है. भारत में इस समय 10 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. अपनी शानदार सुविधाओं और तेज स्पीड की वजह से वंदे भारत बहुत कम समय में ही बहुत लोकप्रिय हो गई हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा का हर तरह से ख्याल रखा गया है. यही कारण है कि ज्यादातर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ऑक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ऊपर है. ऐसा कहा जाता है कि इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की लागत लगभग रु 100 करोड़ आई है और शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में इसकी स्पीड तेज है. आइये जानते हैं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में कुछ रोचक तथ्य…
ट्रेन आटोमेटिक गेट, AC कोच, ऑनबोर्ड वाई फाई जैसी कई सुविधाओं से लैस है. इसमें यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. ट्रेन के पैंट्री में भोजन और पेय पदार्थों को गर्म करने और ठंडा करने के लिए बेहतर गुणवत्ता के डिवाइस भी दिए गए हैं. इसके अलावा डिब्बों के बीच के गैप को कुछ इस तरह से सील किया गया है कि बाहरी शोर को अंदर अंदाजा भी नहीं लग सकता. यहां तक कि गिलास में रखा पानी भी स्थिर रहता है.
बिना इंजन की ट्रेन – भारतीय ट्रेनों में अलग-अलग कोच और इंजन होते हैं, लेकिन यह भारत की पहली ऐसी ट्रेन है, जिसमें इंजन नहीं है.
खाने का है खास इंतजाम – इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में नाश्ते से लेकर दोपहर के खाने तक खास इंतजाम है. जिसका चार्ज टिकट फेयर में ही जोड़ लिया जाता है.
आटोमेटिक गेट, AC कोच – ट्रेन के दरवाजे मेट्रो की तरह आटोमेटिक खुलते हैं. ट्रेन में 16 पूरी तरह से वातानुकूलित चेयर कारों के कोच हैं
ऑनबोर्ड वाई-फाई – वंदे भारत एक्सप्रेस में इंटरनेट के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा दी गई है.
स्पीड – यह हाई स्पीड ट्रेन शताब्दी की तुलना में 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. हालांकि वर्तमान ट्रेक 130 किमी प्रति घंटे से ज्यादा का सपोर्ट नहीं.