आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर नागरिक के लिए जरूरी और महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों में से एक है. तमाम सरकारी कामों के लिए आधार कार्ड की सबसे पहले जरूरत पड़ती है. बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, पासपोर्ट बनवाना हो या फिर रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी लेनी हो, तकरीबन हर जगह आधार नंबर की मांग की जाती है. आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई (UIDAI) नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने की भी अनुमति देता है.
आधार कार्ड यूजर्स अपने आधार नंबर को एसएमएस के जरिए लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. लॉक होने के बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल्स का कोई भी मिसयूज नहीं कर पाएगा. इसके जरिए आप अपना डेटा सुरक्षित रख सकते हैं. अपने आधार नंबर को लॉक करने से पहले आपके पास 16 अंकों का एक वर्चुअल आईडी (VID Number) होना जरुरी है.
SMS के जरिए आधार कार्ड लॉक कैसे करें
आधार लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले GETOTP
इसके बाद में आपको 6 अंकों का OTP मिलेगा.
इसके बाद लॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए आपको LOCKUID
इसके बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.