देश

क्‍या होता है शेयर पंप एंड डंप, निवेशकों के संभलने तक डूब जाते हैं पैसे, ऐसे ठगों से कैसे बचेंगे आप-कहां करें शिकायत….

शेयर बाजार नियामक सेबी ने हाल में बॉलीवुड एक्‍टर अरशद वारसी (Bollywood Actor Arshad Warsi) उनकी पत्‍नी मारिया गोरेटी (Maria Goretti) सहित 30 से ज्‍यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर सिक्‍योरिटी मार्केट में ट्रेडिंग से प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम शेयरों को पंप एंड डंप (Share Pump & Dump) करने के मामले में उठाया गया है. ऐसे में ज्‍यादातर निवेशकों के मन में यह सवाल उठता होगा कि आखिर ये क्‍या बला है और इससे किसी कंपनी या निवेशक को कैसे नुकसान पहुंचता है.

दरअसल, पंप एंड डंप निवेशकों के साथ फर्जीवाड़ा करने और उन्‍हें ठगने का बहुत पुराना हथियार है. प्रत्‍यक्ष रूप से तो पता भी नहीं चलता कि किस तरह निवेशक को तगड़ा नुकसान होने वाला है. जब तक वह संभलने की कोशिश करता है, उसके पैसे बाजार में डूब चुके होते हैं. यही कारण है कि बाजार नियामक सेबी ने इसे फ्रॉड की श्रेणी में रखा और अपराध माना है. निवेशकों को यह जानना जरूरी है कि आखिर कैसे कोई बाहरी व्‍यक्ति गलत जानकारी देकर उसे नुकसान पहुंचा सकता है.

कैसे होता है पंप एंड डंप का खेल
शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर व्‍यक्ति को इसकी बारीकियों की जानकारी नहीं होती. इनमें से कई निवेशक एक्‍सपर्ट की सलाह के आधार पर किसी शेयर को खरीदते या बेचते हैं. बस, निवेशकों की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर पंप एंड डंप का खेल खेला जाता है. सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर्स और यूट्यूबर्स भी ऐसे ही फर्जी ज्ञान का फायदा उठाकर निवेशकों को गुमराह करते हैं. मार्केट गुरु बने ऐसे धोखेबाज किसी कंपनी के शेयर को लेकर हाइप बनाते हैं और निवेशकों से उसमें पैसे लगाने की बात करते है.