छत्तीसगढ़

विधानसभा घेराव को लेकर भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक संपन्न

मोर आवास मोर अधिकार अभियान प्रदेश कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा- नितिन नबीन

दुर्ग। आगामी 15 मार्च को रायपुर में होने वाले विधानसभा भवन घेराव को लेकर भाजपा की संभागीय स्तरीय बैठक दुर्ग जिला कार्यालय में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में दुर्ग, भिलाई राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़, मानपुर मोहला जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था। बैठक के पश्चात दुर्ग जिले के निषाद समाज के जिलाध्यक्ष घनश्याम निषाद के नेतृत्व में निषाद समाज के 50 लोगों को छत्तीसगढ़ प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन ने भगवा का गमछा पहना कर भाजपा प्रवेश कराया।

बैठक में रायपुर में होने वाले विधानसभा घेराव एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर चर्चा करते हुए दायित्वों का निर्धारण तय किया गया।

बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि प्रदेश भाजपा के द्वारा तय किया गया कार्यक्रम मोर आवास मोर अधिकार अभियान आवासहीन गरीब जनता के हितों को लेकर है और इस कार्यक्रम सफलता का मुख्य आधार उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। इस कार्यक्रम का अंतिम विराट स्वरूप आगामी 15 मार्च को रायपुर मे विधानसभा घेराव के रूप में होगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, जिसमें इस योजना के हितग्राहियों को भी सम्मिलित किया गया अब आगे इस योजना के हितग्राहियों को रायपुर में भी हम लेकर जाएंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह मांग करेंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना हमारे प्रदेश में लागू करे और गरीबों के हक को वापस प्रदान करे। घेराव को शत-प्रतिशत रूप से सफल बनाने के लिए आप सभी समस्त जिले के प्रभारी, अध्यक्ष विधानसभा के प्रभारी अपनी दायित्व के अनुरूप मंडलवार संख्या का निर्धारण कर सूचीबद्ध करते हुए हितग्राहियों के साथ उस घेराव सम्मिलित होंगे। बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर विधानसभा स्तर पर होने वाली कार्यशाला एवं विस्तारक योजना पर भी उन्होंने प्रकाश डाला और कहा कि सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को शत-प्रतिशत ढंग से संपन्न करें और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुरूप पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेंगे।

बैठक को संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने भी संबोधित किया, आभार प्रदर्शन दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने एवं संचालन दुर्ग जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, दुर्ग सांसद विजय बघेल, राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय, भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, रमशीला साहू, दयालदास बघेल, दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, दुर्ग जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक भिलाई जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह, प्रेमलाल साहू सहित दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले भाजपा संगठन जिले के जिला समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित रहे।