अगर आपके घर पर ही स्टेशन बना दिया जाए तो क्या कभी आपकी ट्रेन छूटेगी? शायद कभी नहीं. ऐसा ही एक घर खरीदने का मौका मिल रहा है. इसका खुद का रेलवे स्टेशन है. ऐसा भी नहीं है कि यहां से कोई ट्रेन नहीं निकलती. ये एक ऑपरेशनल रेलवे स्टेशन है लेकिन मेन लाइन नहीं होने के कारण बहुत सारी ट्रेनों का शोर भी आपको नहीं सुनना पड़ेगा. इस स्टेशन का निर्माण 1865 के आसपास हुआ था. इस स्टेशन पर एक रेलवे कॉटेज है जिसमें बुकिंग हॉल, टिकट घर और वेटिंग रूम भी है. ये स्टेशन यूके के एक वेल्स में स्थित. इसका निर्माण दक्षिण पूर्व इंग्लैंड और लंदन को जोड़ने के लिए किया गया था.
यह स्टेशन बहुत शांत वातावरण में खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा है. स्टेशन पर बना घर कैरग स्टेशन हाऊस के नाम से मशहूर है. इस घर में तीन बेडरूम हैं. यह पहले स्टेशन मास्टर का घर था. इसे मौजूदा मालिकों द्वारा पिछले 30 सालों में बहुत करीने से संभाला और संवारा गया है. घर में बेडरूम के अलावा 2 अलग रिसेप्शन रूम, किचन ब्रेकफास्ट रूम और पहली मंजिल पर बाथरूम है. इस स्टेशन पर मौजूद टिकट ऑफिस, बुकिंग हॉल और टी रूम को मालिकों ने लेंगोलन रेलवे को लीज कर दिया है ताकि उससे एक स्थाई आय प्राप्त होती रहे.
और क्या सुविधाएं मिलेंगी
इस घर के साथ खरीदार को 2 गैरेज, एक पार्किंग और एक निजी बाग भी मिलेगा. यह कुल एरिया करीब 0.39 एकड़ का है. इस रेलवे लाइन को हैरीटेज रेलवे के लिए रखा गया है. यहां स्टीम और डीजल के इंजन वाली गाड़ियां गुजरती हैं. साथ ही हर साल दिसंबर में यहां से एक सैंटा ट्रेन भी निकलती है. अगर किसी को पुराने तरह के घर पसंद हैं तो उसके लिए ये प्रॉपर्टी एकदम परफेक्ट है. इसका पूरा डिजाइन 1950 के ब्रिटिश घरों की तरह है.
कितनी है कीमत
वेल्स ऑनलाइन नामक एक वेबसाइट के अनुसार, कैरग रेलवे स्टेशन हाउस और इसके साथ मिलने वाली अन्य सुविधाएं आप 4,00,000 पाउंड या करीब 4 करोड़ रुपये (3.93 करोड़ रुपये) में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको cavendish estate agents से संपर्क करना होगा. एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं.