देश

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन में यात्रियों से लिया फीडबैक, वंदे भारत ट्रेन को लेकर किया बड़ा ऐलान

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने शनिवार को नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस (New Delhi-Ajmer Shatabdi Express) ट्रेन का जायजा लिया और यात्रियों से बातचीत की. रेल मंत्री ने इस दौरान ट्रेन का निरीक्षण किया और यात्रियों से फीडबैक भी लिया. यात्रियों ने भी उनसे इस दौरान बातचीत की और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार रेल मंत्री से यात्रियों ने अपना अनुभव साझा किया. यात्रियों ने उन्हें रेल सुविधा के बारे में बताया. साथ ही ट्रेन में साफ-साफाई के बारे में भी यात्रियों ने अपना अनुभव अश्विनी वैष्णव से साझा किया. इसके साथ ही रेल मंत्री ने दिल्ली से जयपुर अजमेर रूट में वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन के लिए भी बड़ी बात कही है.

इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यात्रियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि ट्रेनें पहले से ज्यादा साफ हैं, समय पर हैं, प्लेटफॉर्म साफ हैं.

जयपुर अजमेर रूट में वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन पर बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘इस रूट पर दो पहल की जानी हैं. पहले ट्रैक में कुछ बदलाव कर इस रूट पर स्पीड बढ़ाई जा रही है. दूसरा, परीक्षण और परीक्षण के बाद जल्द ही इस ट्रैक पर दिल्ली-जयपुर के बीच पैंटोग्राफ ट्रेनें (वंदे भारत) चलेंगी.’

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें लोगों को खूब पसंद आ रही है. अभी यह ट्रेनें देश के कुछ चुनिंदा रूट पर दौड़ रही हैं. भारतीय रेलवे को और गति देने के लिए सरकार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. इस क्रम में सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के 102 रेक का प्रोडक्शन जारी है