केन्द्र सरकार लोगों को सड़क, रेल, हवाई मार्ग के साथ साथ सी प्लेन चलाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए काम शुरू हो चुका है. जिन-जिन एयरोड्रम से सी प्लेन चलाए जाने हैं, उनको चिहिन्त कर लिया गया है. उड़ान योजना के तहत इन वाटर एयरोड्रम से सी प्लेन का संचालन किया जाएगा. साबरमती रिवरफ्रंट तथा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सीप्लेन संचालन शुरू किया गया था.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार देश के छह राज्यों और दो यूटी में सी प्लेन चलाने के लिए 25 वाटर एयरोड्रम की पहचान हो चुकी है. इनमें गुजरात,असम, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश के अलावा अंडमान और निकोबार व लक्ष्यद्वीप शामिल हैं. इनमें से सबसे ज्यादा वाटर एयरोड्रम लक्षद्वीप में चिहिन्त किए गए हैं. यहां के 8 वाटर एयरोड्रम शामिल हैं. वहीं दूसरा नंबर अंडमान निकोबार का है, यहां पर पांच वाटर एयरोड्रम से सी प्लेन चलेंगे. इसके अलावा गुजरात, असम और गोवा में तीन-तीन वाटर एयरोड्रम चिहिन्त किए गए हैं. आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना के लोग भी सी प्लेन से सफर का आनंद ले सकेंगे. इन तीनों राज्यों में एक-एक वाटर एयरोड्रम चिन्हित किए गए हैं.
साबरमती रिवरफ्रंट तथा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सीप्लेन संचालन शुरू किया गया था. लेकिन वाणिज्यिक और कोविड-19 से जुड़े कारणों से फिलहाल इसका संचालन अप्रैल 2021 को रोक दिया गया है.