राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में गुजरात की श्रीमती हिरबाई इब्राहिमभाई लॉबी को पद्मश्री से सम्मानित किया. राष्ट्रपति के हाथों से यह सम्मान लेने के लिए जाते समय वह बेहद भावुक हो गईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. अफ्रीकी मूल की सिद्दी जनजाति से आने वाली हिरबाई लॉबी ने आदिवासी समुदाय के उत्थान और विकास के लिए काफी काम किया है, जिसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया.
इस सम्मान समारोह के एक वीडियो में हिरबाई इब्राहिम लॉबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिवादन के जवाब में उनका आभार जताती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस दौरान कुछ शब्द भी कहे, जिसके बाद दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया, जिनमें अमित शाह और स्मृति ईरानी जैसे वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री भी शामिल थे.
लॉबी गुजरात के जूनागढ़ स्थित जम्बूर गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा सिद्दी आदिवासी महिलाओं के उत्थान और बच्चों की शिक्षा में बिताया. अब तक वह 700 से अधिक महिलाओं और असंख्य बच्चों का जीवन बदल चुकी हैं.
बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली गुमनाम हस्तियों को सम्मानित करने की पहल शुरू की थी. इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए हिरबाई लॉबी के अलावा बैगा चित्रकारी की जानी मानी कलाकार जोधया बाई बैगा, छत्तीसगढ़ की पंदवाली एवं पंथी कलाकार उषा बारले, केरल के जनजातीय किसान रमण चेरूवयाल को पद्म श्री प्रदान किया गया.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा गृहमंत्री अमित शाह एवं कई अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद थे.