मलेशिया (Malaysia) – भारत से मलेशिया का सफर मात्र 4 घंटे की उड़ान का हैं. यहां काफी पर्यटक आते हैं. कुआलालंपुर मलेशिया का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां जाने के लिए आप को ई-वीजा की जरूरत होती है. यहां भी आपके 1 रुपये की वैल्यू 18.53 रुपये के बराबर है.
बारबाडोस (Barbados) प्रकृति की गोद में बसा एक खूबसूरत देश है बारबाडोस, जो प्रशांत महासागर के पश्चिमी हिस्से में कैरेबियन द्वीप पर स्थित है. आप भारतीय पासपोर्ट के साथ यहां बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. सबसे खास बात है कि यहां 1 बारबाडोस डॉलर की वल्यू 41 रुपये के करीब है.
मलेशिया (Malaysia) – भारत से मलेशिया का सफर मात्र 4 घंटे की उड़ान का हैं. यहां काफी पर्यटक आते हैं. कुआलालंपुर मलेशिया का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां जाने के लिए आप को ई-वीजा की जरूरत होती है. यहां भी आपके 1 रुपये की वैल्यू 18.53 रुपये के बराबर है.
नेपाल- नेपाल (Nepal)- नेपाल की एडवाइजरी के मुताबिक भारतीयों को सिर्फ ऐसे दस्तावेज की जरूरत है, जो उनकी भारतीय नागरिकता साबित करे. इसके लिए वे वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड दिखा सकते हैं. आप दिल्ली से फ्लाइट ले रहे हैं तो आराम से 12 हजार से लेकर 15 हजार में घूम सकते हैं। बता दें कि नेपाल के 1 रुपये की वैल्यू भारत के 0.63 रुपये के बराबर है.
भूटान (Bhutan)- इस देश में जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती. भूटान आप सड़क, फ्लाइट और ट्रेन के माध्यम से पहुंच सकते हैं. भूटान की करेंसी की वैल्यू भारतीय करेंसी के बराबर ही है.