देश

पूरी तरह निशुल्‍क मधुसूदन साई मेडिकल कॉलेज में और क्‍या है खास, जिसका पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरी तरह से निशुल्‍क श्री मधुसूदन साई इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का लोकार्पण किया है. कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में स्थित इस अस्‍पताल कम मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर को 400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को एकदम मुफ्त चिकित्‍सा और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराने की दिशा में यह एक मील का पत्‍थर साबित होगा.

बता दें कि यह मेडिकल कॉलेज छात्रावास, सभागार, कर्मचारी आवास और क्रीड़ा सुविधाओं के अलावा शिक्षण चिकित्सालय और एक शैक्षणिक खण्ड के साथ यह 3,25, 000 वर्ग फुट के कुल क्षेत्र में बनाया जाएगा. इस मधुसूदन साई चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में ग्रामीण भारत के ऐसे छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे जिनके पास सुविधाओं का अभाव है. नीट में पास होने वाले छात्रों को यहां दाखिले के बाद सभी सुविधाएं प्रशांति बालमंदिर ट्रस्ट प्रदान करेगा.

संस्थान का लोकार्पण करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘मुद्देनहल्ली की इस भूमि ने सत्य साई ग्राम के रूप में सेवा का एक अद्भुत प्रादर्श इस देश को दिया है. पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के माध्यम से निःस्वार्थ मानव सेवा का जो मिशन यहाँ चल रहा है, वह वाकई अद्भुत है. इस निःशुल्क मेडिकल कॉलेज की स्थापना से यह मिशन और सशक्त हुआ है. श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज प्रतिवर्ष अनेक नये प्रतिभावान चिकित्सक देश की कोटि-कोटि जनता की सेवा में राष्ट्र को समर्पित करेगा’