देश

CBI के डायमंड जुबली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी, अधिकारियों को करेंगे सम्मानित

देश की प्रमुख जांच एजेंसी में से एक केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (Central Bureau of Investigation तीन अप्रैल को अपनी स्थापना का डायमंड जुबली मनाने जा रही है. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान सीबीआई के बेस्ट इन्वेस्टिगेशन अधिकारियों को भी प्रधानमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही उन अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिनका नाम प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए चयन किया गया था.

इस कार्यक्रम के मद्देनजर पिछले कई दिनों से सीबीआई के द्वारा तैयारी की जा रही थी. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोस्टर स्टांप और डायमंड जुबली वाले के मार्क्स वाले एक सिक्के का भी विमोचन करेंगे. बता दें कि जांच एजेंसी सीबीआई की स्थापना एक अप्रैल 1963 में हुई थी. केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई पहली बार अब सोशल मीडिया नेटवर्क Twitter पर इंट्री करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसी डायमंड जुबली कार्यक्रम के दौरान सीबीआई की ट्विटर आईडी का शुभारंभ किया जाएगा.

इससे सोशल मीडिया के मार्फत भी जांच एजेंसी को आने वाले दिनों में काफी इनपुट्स और शिकायतें आम लोगों के द्वारा किया जा सकता है. जिससे भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में जांच एजेंसी को भी मदद मिलने वाली है. इसके साथ ही आम लोग भी सीधे जांच एजेंसी को अपनी बात आसानी से और घर में या दफ्तर में  बैठे-बैठे सोशल मीडिया के मार्फत पहुंचा सकते हैं. हालांकि जांच एजेंसी आने वाले दिनों में सोशल मीडिया ब्रांच को और ज्यादा मजबूत करने का प्रयास में जुटी हुई है.

तीन मार्च को सीबीआई के इसी डायमंड जुबली कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा मेघालय की राजधानी शिलॉंग (inaugurate newly constructed office complexes of CBI at Shillong), महाराष्ट्र के पुणे (Pune) और नागपुर (Nagpur) में सीबीआई के ब्रांच ऑफिस का नए बिल्डिंग का शुभारंभ किया जाएगा. इस नई बिल्डिंग में आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ जांच-पड़ताल के लिए तमाम सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, जिससे जांच के दौरान जांचकर्ताओं को मदद मिल सके.