देश

ISI की नई चाल! आतंकी खुबैअब को बनाया जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सप्लायर

पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश का बड़ा सबूत उजागर हुआ है. पाकिस्तान में बैठा आतंकी अबु खुबैअब ही जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में माहौल बिगाड़ने का सरगना है. खुफिया सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पिछले दो सालों में ऑपरेशन ऑल आउट के बाद आईएसआई ने खुबैअब को ही घाटी में आतंकियों के सप्लाई की कमान दे रखी है. जम्मू बस धमाकों समेत पिछले 6 महीनों में 4 बड़ी आतंकी घटनाओं में इस आतंकी की भूमिका उजागर हुई है. आईएसआई ने नई चाल चलते हुए आतंकी खुबैअब को जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सप्लायर बनाया है.

जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों की समीक्षा कर रही गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की शह पर जम्मू रीजन में आतंकियों को सक्रिय किया जा रहा है और उन्हें तालिबान कमांडरों की मदद से खास आईईडी ट्रेनिंग से लैस किया जा रहा है. ऑपरेशन ऑल आउट से बौखलाए पाकिस्तान के इस नए आतंकी मंसूबे का प्रमुख किरदार अबू खुबैअब है.

जम्मू में करा रहा है आतंकियों की घुसपैठ
जम्मू के डोडा जिले का रहनेवाला ये आतंकी अब पाकिस्तान में जा छुपा है और वहां से जम्मू कश्मीर खासकर जम्मू में आतंकियों को घुसपैठ करा रहा है. यही नहीं घाटी में अपने संपर्कों की मदद से इसने पिछले 6 महीनों में 4 प्रमुख आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है. भारतीय एजेंसिया भी खुबैअब की गतिविधियों से सतर्क हो गई हैं. एक ओर तो गृह मंत्रालय ने उसे कुछ दिनों पहले घोषित आतंकवादी बताते हुए नोटिफिकेशन जारी किया था तो दूसरी ओर उसके खिलाफ जम्मू बस धमाके के मामले में एनआईए ने गुरुवार को चार्जशीट भी दाखिल की है.

खुफिया एजेंसी सूत्रों से मुताबिक खुबैअब के संपर्क अफगानिस्तान तालिबान कमांडरों से भी हैं और कुछ महीनों पहले उसे पाकिस्तान अफगानिस्तान बॉर्डर पर पकड़ा भी गया था लेकिन पाकिस्तान की मदद से उसे वापस छुड़ा लिया गया. अब अपने अफगानिस्तान कनेक्शन से वो जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने की साजिश लगातार रच रहा है. अबु खुबैअब उर्फ मोहम्मद आमीन भट उर्फ पिन्ना की प्रमुख गतिविधियां पिछले एक सालों में घाटी में चल रही हैं