वरिष्ठ नागरिकों के लिए राजधानी रायपुर में
‘युवा पहल ‘ संस्था का निःशुल्क अभियान शुरू
याद कीजिए ,आज से कुछ दशक पहले जब घरेलू डॉक्टर आपके घर पहुँचकरआपका या आपके परिवार के सदस्यों का इलाज किया करते थे। शहरीकरण और आधुनिकता के इस दौर में घरेलू डॉक्टर तो अब लगभग विलुप्त हो चुके हैं ,लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुछ डॉक्टरों की एक रचनात्मक पहल देखकर उन घरेलू डॉक्टरों की याद आने लगती है ,जो बीमारियों के दौरान आपके परिवार के हर सुख-दुःख के साथी हुआ करते थे।
इन डॉक्टरों ने एक मोबाइल फोन कॉल पर बीमार बुजुर्ग नागरिकों के घर जाकर उनके समुचित इलाज का प्रेरणादायक अभियान शुरू किया है। डॉक्टरों का यह अभियान निःशुल्क है। इसके तहत डॉक्टरों को किसी मरीज़ से टेलीफोन मिलने पर डॉ. सत्यजीत साहू के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उस मरीज़ के घर पहुँचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करके आवश्यकतानुसार इलाज भी करती है। समाजसेवी संस्था युवा पहल द्वारा ‘फ्री सीनियर सिटीजन्स होम विजिट’ के नाम से
यह नया सेवा कार्य राजधानी के कोटा इलाके से किया गया। टीम के संपर्क नंबर पर कोटा रायपुर से फ़ोन आया ,जिसके आधार पर डॉक्टरों की टीम ने कोटा निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री त्रिपाठी जी के घर पहुँचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस मेडिकल टीम में डॉ रोहित के साथ नर्सिंग ब्रदर शहबाज खान और जागेश्वर शामिल थे। टीम के प्रमुख और छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. सत्यजीत साहू ने आज यहाँ बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के के प्रति समाज में जागरूकता और सेवा का कर्तव्य भाव जाग्रत करना भी इस अभियान का महत्वपूर्ण उद्देश्य है.
उन्होंने बताया कि इस प्रकल्प में समाजसेवी संस्था ‘डॉक्टर्स ऑन स्ट्रीट और प्रोग्रेसिव युटिलाईजेशन ऑफ रिसर्च एंड इकानामिक्स का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। डॉ सत्यजीत साहू की टीम का है . श्रेयांस हास्पिटल के डॉ . प्रकाश सिंह और सेवा पहल के संस्थापक राहुल शर्मा ने इस सेवा कार्य की योजना की रूपरेखा बनाकर अपनी टीम को सेवा कार्य करने की प्रेरणा दी .इस प्रकल्प के संयोजक युवा पहल के अनुराग शर्मा हैं, जिन्होंने युवा पहल के प्रणव तिवारी के साथ अन्य सेवाभवी साथियों और समाज में सक्रिय नागरिक के साथ इस प्रकल्प के लिये एक कोआर्डिनेशन टीम बनाई है. टीम ने अपने मोबाइल नम्बर भी जारी किए हैं । सेहत खराब होने पर वरिष्ठ नागरिक इन नम्बरों पर युवा पहल संस्था के संयोजकों से मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते है ,जो इस प्रकार है – अनुराग शर्मा +91 95357 31175 और संयोजक प्रणव तिवारी 98264 17440