सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला अदार पूनावाला ने कहा कि COVID-19 की मौजूदा स्ट्रेन माइल्ड है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोवोवैक्स वैक्सीन की 5-6 मिलियन खुराक का उत्पादन कर चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 12,193 ताजा COVID-9 के मामले दर्ज किए हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या अब 67,556 हो गई है.
अदार पूनावाला ने कहा,’मौजूदा COVID ज्यादा सीवियर नहीं है. यह सिर्फ एक माइल्ड स्ट्रेन है. केवल एहतियाती के तहत, बुजुर्ग बूस्टर डोस की खुराक ले सकते हैं, लेकिन यह उनकी पसंद होगी कि वे इसे लेना चाहते है या नहीं. कोवोवैक्स की 5 से 6 मिलियन खुराक उपलब्ध है. हम अगले 2 से 3 महीनों में उतनी ही मात्रा में कोविशील्ड की खुराक का उत्पादन भी करेंगे.’
महाराष्ट्र में बढ़ा XBB.1.16 का खतरा
शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, ओमिक्रॉन का XBB.1.16 वैरिएंट फिलहाल राज्य में डॉमिनेंट स्ट्रेन है. केंद्र ने शुक्रवार को 8 राज्यों, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र को संक्रमण के किसी भी उभरते स्ट्रेन को नियंत्रित करने के लिए हर क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने और कड़े एक्शन करने को कहा है. अदार पूनावाला ने कहा, ‘हम अमेरिका और यूरोप में कोवोवैक्स प्रोवाइड कर रहे हैं. यह भारत में बना एकमात्र COVID वैक्सीन है जिसे अमेरिका और यूरोप में अप्रूव किया गया है. वर्तमान में इसकी मांग बहुत कम है.’
दिल्ली में 8 लोगों की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को 1,758 नए केस आए. 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1,374 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. हरियाणा में 1,348 नए केस मिले हैं, 979 लोग ठीक हुए हैं. अभी प्रदेश में 5,491 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 993 नए केस मिले हैं. वहीं 1197 लोग ठीक हुए हैं. अभी प्रदेश में 5,970 एक्टिव केस हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में 988 नए केस आए हैं. यहां एक्टिव केस 4691 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 772 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 584 नए मरीज मिल हैं. इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2986 हो गई है. वहीं 2 मरीजों की मौत भी हो गई. वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 9.50 फीसदी हो गई है. वहीं पंजाब में 389 कोरोना संक्रमित मिले हैं